(दतिया)दिव्यांग सेवा ही परम धर्म है - सीईओ सैयाम
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 31 मार्च (आरएनएस)। दिव्यांग जनों के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उनको मिलने वाली सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराएं। सामाजिक न्याय द्वारा आयोजित दिव्यंग जन चिन्हांकन शिविर इसी बात की पुष्टि करता हैं आप हमारे लिए सम्माननीय जन है क्योंकि प्रधानमंत्री ने आपको दिव्य स्वरूप शब्द प्रदान किया है जो आपकी दिव्यता और आपके सम्मान का प्रतीक है। जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग चिन्हांकन शिविर आज विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय भांडेर मंडी के सामने आयोजित किया गया।शिविर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भाण्डेर मान सिंह सैयाम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने शिविर में कहा कि दिव्यांग सेवा ही परम धर्म है। साथ ही शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है।शिविर में भारत सरकार की अधिकृत उपक्रम (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण संस्था) द्वारा निशुल्क दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए सहायक उपकरण हेतु परीक्षण किया गया जिसमें बैटरी चलित ट्राई साइकिल-32, ट्राईसाईकिल-64 श्रवण यंत्र-71 हाथ छड़ी-93, बैसाखी-96, स्मार्ट कैन 6, एमआर एमडी किट 9, ब्रैल लिपि किट 6 अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग स्वीकृत हुए। कार्यक्रम का आभार व्यक्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर में दिव्यांग एवं बृद्धजनों को लाने ले जाने के लिए वॉलंटियर्स द्वारा भी आगे आकर सहयोग किया, शिविर में दिव्यांगो की सुविधा हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई। शिविर में सामाजिक न्याय दतिया से नरेन्द्र दुबे जिला समग्र सयोजक, जबलपुर से स्वाति गोयल विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय से चिकित्सक गण, शासकीय अधिकारी कर्मचारी समाज सेवी संगठनों के कार्यकर्ता जनपद पंचायत भांडेर एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी आदि शिविर की सफलता में सहयोगी रहे जिनमें डी डी आर सी से अर्पित गोस्वामी निधि गुप्ता आशाराम शंकबार, कविश मिश्र, दिनेश रायकवार, बीपीओ भरत राम भगत, ंकमव अंकिता श्रीवास्तव, रामेश्वर अहीरवार, महेंद्र परिहार, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि का सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...