(दतिया)धीमी कार्यगति के चलते कलेक्टर ने लगाई ईई हाउसिंग बोर्ड को फटकार

  • 07-Aug-25 12:00 AM

दतिया 7 अगस्त (आरएनएस)। शासन द्वारा शासकीय परिसरों की उपयोगिता को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जाती रही है। पुर्नघनत्वीकरण के तहत कुछ पुराने शासकीय भवनों और कार्यालयों को नई सुविधाजनक जगहों पर स्थानांतरित किया जाना है, जिससे नागरिकों को आधुनिक और केंद्रीकृत सेवाएं मिल सकें। साथ ही खाली हुए स्थानों का उपयोग जनहित के आधार पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा विकसित परियोजनाओं में किया जाना है।इसी क्रम में आज कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में हाउसिंग बोर्ड द्वारा दतिया जिले में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति के चलते हाउसिंग बोर्ड ई.ई. एवं समदडिय़ा ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई।उल्लेखित है कि पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत जिले में नवीन बस स्टैंड, बग्गी खाना रिडेवलपमेंट, अधिकारी आवास परिसर, नवीन टाऊन हॉल, नवीन इनडोर स्टेडियम आदि परिसरों को हाउसिंग बोर्ड द्वारा आधुनिक स्वरूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है ताकि शहर की सुंदरता बढ़े और नागरिकों को सुव्यवस्थित सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें जिनकी कार्य प्रगति समय से बहुत पीछे चल रही है। कलेक्टर द्वारा कई बार निर्देशित करने पर भी भवनों की वर्तमान स्थिति में कोई ज्यादा अंतर नहीं पाया गया। कलेक्टर वानखड़े द्वारा अंतिम चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य में प्रगति लाने एवं कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समदडिया ग्रुप पर जुर्माना राशि अधिरोपित करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद माज, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी आदित्य सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment