(दतिया)नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने किया लिफ्ट का शुभारंभ

  • 13-Oct-25 12:00 AM

दतिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आज नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित लिफ्ट का विधिवत पूजनकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीआईयू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।नवीन कलेक्ट्रेट भवन में लिफ्ट सुविधा प्रारंभ होने से आमजन, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन को विभिन्न मंजिलों तक पहुँचने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। कलेक्टर वानखड़े ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन का लक्ष्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को कार्यालयीन कार्यों के निष्पादन में सुविधा एवं सहजता प्राप्त हो।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लिफ्ट के नियमित रखरखाव एवं सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश भी दिए। साथ ही भवन में स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुचारू व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment