(दतिया)नशे से दूरी है जरूरी विशेष जनजागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 15 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार नशे से दूरी है जरूरी विषय पर दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक विशेष जनजागरूकता अभियान संपूर्ण मध्यप्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दतिया जिले में इस अभियान का भव्य शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं डीएसपी (अजाक) उमेश कुमार गर्ग के नेतृत्व में किया गया।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस रैली में छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं पुलिस बल शामिल हुए। रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर पीतांबरा मंदिर मार्ग होते हुए राजघाट चौराहे तक निकाली गई।रैली के दौरान नशा छोडो, जीवन जोडो स्वास्थ्य समाज नशा मुक्त समाज शराब नहीं, शिक्षा चाहिए जैसे प्रेरक नारों व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने बैनर व नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना। समाज को नशीले पदार्थों से मुक्त करना। नशा जनित अपराधों पर नियंत्रण है।अभियान के अंतर्गत होली क्रॉस स्कूल, दतिया में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। जिससे छात्र-छात्राएं नशे के दुष्परिणामों को बेहतर तरीके से समझ सकें। कार्यक्रम के अंत में सूबेदार नईम खान द्वारा सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।थाना बसई एवं थाना जिगना की पुलिस टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदगवां व शासकीय सीएम राइज स्कूल बसई में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई।यह अभियान 30 जुलाई 20 तक स्कूल, कॉलेज कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन, सोशल मीडिया प्रचार आदि माध्यमों से निरंतर जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...