(दतिया)नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 27 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन आज दतिया जिले में 08 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र संबधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा के तहत् रामकुमार गुप्ता ने जनअधिकार पार्टी, दामोदर सिंह ने आजाद समाज पार्टी, मेहरबान सिंह ने निर्दलीय, संजय कुमार ने आप से, प्रदीप अग्रवाल ने भाजपा से और रामकुमार इटौरिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग ऑफीसर प्रतिज्ञा शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) से फूल सिंह बरैया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग ऑफीसर इकबाल मोहम्मद के समक्ष प्रस्तुत किया। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया से लोकेन्द्र अहिरवार ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग ऑफीसर ऋषि कुमार सिंघई को प्रस्तुत किया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत् विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक प्राप्त किये जायेंगे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 2 नवम्बर तक उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकेंगे। 17 नवम्बर को मतदान होगा। 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...