(दतिया)निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक टीम का महत्वपूर्ण कार्य : माकिन

  • 09-Oct-23 12:00 AM

दतिया 9 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक टीम का महत्वपूर्ण कार्य। निर्वाचन के कार्य को पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता, ईमदान तथा निष्ठा के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए संपादित करें।कलेक्टर माकिन ने उक्ताशय निर्देश सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य से जुड़ी विभिन्न टीमों के सदस्यों की बैठक में दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना सहित संबंधित टीमों के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्यगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर माकिन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में विभिन्न टीमों के लिए निर्वाचन कार्य से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उनका भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठ भूमि के चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों में एवं समाचार चैनलों में तीन वार विज्ञापन देना होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू होगी। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रदाय किये गए शासकीय वाहन भी वापिस ले लिए जाए जिससे उनका दुरूपयोग न हो।उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को निर्वाचन के दौरान आय एवं व्यय हेतु पृथक से बैंक में खाता खोलना होगा। इसी खाते से निर्वाचन के दौरान होने वाली एवं व्यय की जाने वाली राशि का उल्लेख करना होगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एसएसटी टीमें के साथ-साथ जिले के लगी सीमाओं पर नाकें स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायत गठित किए कंट्रोल रूम, सीविजल एप एवं थाने में सूचना कर सकते है। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उडऩ दस्ता घटना स्थल पर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच करते एवं सामग्री पाये जाने के दौरान संबंधित दल द्वारा वीडयोग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाये। महिला की तलाशी महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा ही की जाये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment