(दतिया)न्यायपालिका एवं प्रशासन के तालमेल से अधिक से अधिक आमजन होंगे लाभान्वित-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव
- 23-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 23 सितंबर (आरएनएस)।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला न्यायालय के सभाकक्ष में मॉनीटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अशोक कुमार गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदीप श्रीवास्तव, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट सतीश वसुनिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निधि पिंटो, कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत की सफलता पर उपस्थित सभी अधिकारियों को शुभकांमनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से हम जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कर लोकहित में जन कल्याण का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूकि अगली लोक अदालत में हम और अधिक प्रकरणों का निराकरण कर जनता को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। बैठक के दौरान न्यायालय भवन के लिए 33 केव्ही एचटी विधुत कनेक्शन, कुटुम्ब न्यायालय एवं किशोर न्यायालय के लिए भूमि अधिग्रहण एवं भवन निर्माण, न्यायालय भवन के समीप अतिरिक्त भूमि आवंटन, तहसील न्यायालय सेवढ़ा एमपीएससी-आईव्हीएसएस और क्लास प्रोजेक्ट हेतु कवर्ड स्थान के निर्माण, समन/जमान्ती-गिरफ्तारी वारंट की तामीली, शासकीय प्रकरणों में लोक अभियोजक की उपस्थिति, ई-कोर्ट एवं कोर्ट परिसर में मेंटेनेस के कार्यो पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोर्ट परिसर में प्रतिदिन एक डॉक्टर की तैनाती की जाए जिससे अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं न्यायालय स्टॉफ का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। साथ ही आपात की स्थिति में उनका समय पर ईलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सक प्रकरणों में शत प्रतिशत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपनी पेशी दर्ज करें। जहां ई-कोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पंचायत भवन में स्थापित उपकरणों से जुड़े। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि चालान प्रस्तुति के समय मेडीकल दस्तावेज कम्प्यूटर से टाईप होने चाहिए साथ ही अधिकृत डिजीटल हस्ताक्षर होना भी अनिवार्य है।बैठक के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को महिने में एक बार न्यायालय परिसर की डीप क्लीनिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हुए बोरवेल को अतिशीघ्र सही कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर द्वारा एसडीओ पीडब्लूडी को न्यायालय परिसर एवं जजेज आवास परिसर की दिवाली से पहले रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने उपस्थित पुलिस एवं होमगार्ड अधिकारियों को न्यायालय प्रकरणों में समय पर तामीली करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबंधक विधुत विभाग को निर्देश दिए कि लोक अदालत के प्रकरणों में न्यायालय द्वारा संमस-वारंट जारी होने से पहले उपभोक्ता के नाम पता की जानकारी वेरीफाई कर न्यायालय को भेजे जिससे समय पर तामीली हो सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व अभियुक्त की आयु सत्यापित करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को नवरात्रि की शुभकांमनाएं प्रेषित की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...