(दतिया)पंचायत सचिव चन्द्रशेखर झा निलंबित
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 3 अक्टूबर (आरएनएस)।जनपद पंचायत सेवढ़ा की ग्राम पंचायत नहला के कई आवेदकों द्वारा सीएम हैल्प लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई कि ग्राम पंचायत नहला के सचिव चन्द्रशेखर झा द्वारा आवेदकों को गुमराह करते हुए मुख्मयंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन लेने से मना किया जा रहा है तथा अनुचित राशि की मांग की जा रही है। उक्त हितग्राहियों से जिला स्तर से चर्चा की गई जिसमें लाड़ली बहना आवास योजना के फार्म निर्धारित दिनांक में न लेने की शिकायत सही पाई गई। अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव द्वारा सचिव चन्द्रशेखर झा का यह कृत्य सचिवीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीरा लापरवाही बरतने एवं शासन निर्देशों का पालन नहीं किया जाना परिलक्षित होने के कारण सचिव झा को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत भाण्ड़ेर रहेगा तथा इन्हें जीवननिर्वाह भत्ता की पात्रता शासन नियमानुसार रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...