(दतिया)पटवारी बडेरासोपान रामसेवक प्रजापति निलंबित
- 13-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 13 जून (आरएनएस)।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनाली राजपूत ने तहसीलदार भाण्डेर के प्रतिवेदन पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 में वर्णित नियम 9 के अंतर्गत पटवारी हल्का नम्बर 40 बडेरासोपान रामसेवक प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनके निलंबन की अवधि में मुख्यालय तहसील भाण्डेर में रहकर नियमानुसार जीवन निर्वाहन भत्ता मिलता रहेगा।उल्लेखनीय है कि पटवारी रामसेवक प्रजापति की कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसमें सीमांकन के लिए संबधित आवेदक से पैसा लेना एवं अन्य शासकीय कार्य सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करना, फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति संतोष जनक नहीं होना, प्रभार के हल्कों में सीमांकन के प्रकरण अधिक संख्या में लंबित रहना एवं आरओआर की प्रगति में कमी रहकर तहसीलदार द्वारा जारी नोटिसों के समय सीमा में जबाव नहीं देना आदि कार्यो में कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही निरंतर बरतने के कारण तहसीलदार भाण्डेर के प्रतिवेदन पर तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...