(दतिया)पाईप लाईन टूटने से शहर में दो, तीन दिन जल प्रदाय बाधित रहेगा
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 31 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया नागेन्द्र सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में पानी की सप्लाई अंगूरी बैराज से की जाती है। परंतु अंगूरी बैराज से आने वाली रेल्वे लाईन के क्रांसिंग पर टूट गई है। पाईप लाईन टूटने के स्थान पर जलभरावत होने से मशीन नहीं पहुंच पा रही है। पाईप लाईन श्रमिकों द्वारा जोड़ी जा रही है। आगामी दो, तीन दिन जलप्रदाय बाधित रहेगा। नगर पालिका द्वारा समुचित प्रयास किये जा रहे है शहर के नागरिकों को जल्द से जल्द पेयजल प्राप्त हो सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...