(दतिया)पितरों को विदा कर सुख समृद्धि की कामना की
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया,14 अक्टूबर (आरएनएस)।आज पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ पितृपक्ष का समापन हो गया है। लोगों ने जलाशय तालाबों पर पहुंचकर दाब,कुश विसर्जन करने के साथ-साथ अपने पितरों को भी विदा किया है। आज दतिया के करण सागर तालाब, लाला के तालाब भांडेर के पहुज नदी एवं सेंवड़ा के सनकुआ धाम पर हजारों की संख्या में पहुंचे पुत्रों ने अपने पितरों को तिलांजलि देकर विदा किया है। विधिवत रूप से दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके दाब, दूर्वा अथवा कुश से पितरों का तर्पण कर उनसे उनकी संतान सुख समृद्धि की कामना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...