(दतिया)पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया
- 23-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया,23 अगस्त (आरएनएस)।कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग से एटीएम बदलकर ठगी की थी।बुजुर्ग से ठगी के अलावा पकड़े गए आरोपी पहले भी कई वारदात कर चुके हैं। 18 अगस्त को शहर में एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी रंजीत साहू को जेल भेज चुकी थी।जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मोनू राजपूत और उसका साला राहुल रजक गिरोह चला रहे थे। दोनों ने कोतवाली क्षेत्र से जब्त की गई अपाचे बाइक भी चोरी की थी।पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़कर चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में सामने आया कि 2024 में उन्होंने इंदरगढ़ में 2 और कोतवाली क्षेत्र में 3 वारदातें इसी तरह की थीं। पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की गई है। अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।रिछार थाना उनाव का रहने वाले मोनू राजपूत, हसारी थाना नाबाबाद, झांसी के रहने वाले राहुल रजक को पुलिस गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बिना नंबर की एक अपाचे और बिना नंबर प्लेट की एक होंडा साइन बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से गिरोह तक पहुंच बनाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...