(दतिया)पेट्रोल एवं डीजल पंप संचालक भी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें

  • 10-Oct-23 12:00 AM

दतिया 10 अक्टूबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने पेट्रोल एवं डीजल पंप संचालकों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। पेट्रोल पंप संचालक भी इसका पूर्ण रूप से पालन करें उन्होंने कहा कि उनके पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर किसी भी राजनैतिक दल एवं नेता का चित्र एवं चुनाव चिन्ह न लगा हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना। विधानसभा क्षेत्र दतिया के रिटर्निग आफीसर ऋषि कुमार सिंघई, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एमएल मालवीय सहित जिले की विभिन्न पेट्रोल एवं डीजल पंप संचालक एवं प्रतिनिधि आदि उपसिथत थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment