(दतिया)प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र महिलाएं निशुल्क आवेदन करे

  • 12-Dec-23 12:00 AM

दतिया 12 दिसंबर (आरएनएस)। भारत सरकर पेट्रोलियम एवं प्राकृति गैस मंत्रालय ने देश के 75 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन जारी करने हेतु अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित किया है। गैस कनेक्शन जारी करने हेतु हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर जिला स्तरीय उज्जवला समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।अनूसूचित जाति गृहस्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राही, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्य योजना, चाय और पूर्व में चाय बागान जनजातियों वनवासी, दवीप एवं नदी दवीप में निवासरत आदि हितग्राही निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।केवाइसी फार्म, पहचान का प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, राशनकार्ड अथवा समग्र आईडी, आवेदिका के आधार की प्रति, परिवार के समस्त व्यवस्क सदस्यों के आधार की प्रति, आवेदिका का बैंक खाता आदि दस्तावेज देना आवश्यक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment