(दतिया)प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

  • 28-Aug-25 12:00 AM

दतिया 28 अगस्त (आरएनएस)। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं निदेशक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला द्वारा आज गुरूवार को पीताम्बरा पीठ पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया।शुक्ला द्वारा दर्शन उपरंात सीतासागर के पास निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किग सीतासागर के समीप है जिसके कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। निर्माण के दौरान ही इस समस्या का समाधन किया जाए ताकि भविष्य में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इस हेतु उन्होंने संबधित अधिकारियों को पुन: जांच कर रिवाईज स्टीमेट तैयार करने एवं आवश्यक सुधार किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने करन सागर तालाब स्थित राजबाग मुक्तिधाम एवं छत्रियों का भ्रमण किया साथ ही वहां पर स्थित कैफेेटेरिया का कार्य किसी प्रायवेट वेंडर को देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात् उन्होंने प्राचीन धरोहर एवं पुरातत्व स्थल वीर सिंह पैलेस का भ्रमण कर बारिकी से मुआयना किया।इस दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, मुख्य अभियंता पर्यटन दिलीप श्रीवासतव, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, अधीक्षण यंत्री राजीव श्रीवास्तव, आर्कीटेक्ट प्रतीक राय, अधिशासी अभियंता अरूण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment