(दतिया)प्रसव के पश्चात् हुई मातृ मृत्यु के संबंध में जांच कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें-कलेक्टर वानखडे
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 6 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है एवं बेहतर स्वस्थ्य सेवायें प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का मूलभूत अधिकार है। मेरे निरंतर प्रयास एवं निरीक्षण के पश्चात् स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिले है। परंतु जिले में लापरवाही से हुई एक भी मृत्यु से मन आहत होता है। हाल ही में ग्राम पहाड़ी निवासी सरिता बघेल की प्रसव के पश्चात् मृत्यु के संबंध में जांच कर तत्काल संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही गैर संस्थागत प्रसव को प्रयास कर पूर्णत: से रोका जाए। गैर संस्थागत प्रसव पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा को दिए।सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्प लाईन एवं अंतर्रविभागीय मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर वानखडे ने रतनगढ़ माता मंदिर पर डीएमएफ की राशि से स्नानघाट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेवढ़ा को दिए। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्यो को 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर हैण्डओवर किया जाये। उनाव सूर्य लोक के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर वानखडे ने बैठक के दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. व्ही दास की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुझे बिना सूचना प्रदान किये मुख्यालय छोड़कर नहीं जायेगा। साथ ही तीन बार कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने पर पांच दिवस का वेतन संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का काटा जायेगा। कलेक्टर वानखडे द्वारा अंतर्रविभागीय मुद्दों की समीक्षा कर अतिशीघ्र कार्यवाही करने निर्देश दिए। जिससे शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यो में प्रगति लाई जा सके।कलेक्टर द्वारा फसल गिरदावरी, पीएम किसान, बटवारा, नामांतरण, सीमांकन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फौती नामांतरण बटवारे के कार्यो में प्रगति लाई जाये। जो प्रकरण काफी समय से लंबित है उन्हें शीघ्र निराकृत किया जाये। बैठक के दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर में सफाई व्यवस्था सुदृण रखने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्रृति अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इन्दरगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, एसडीएम भाण्ड़ेर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भाण्ड़ेर सोनाली राजपूत सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...