(दतिया)प्रेम पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनायें जाए - कलेक्टर

  • 18-Sep-25 12:00 AM

दतिया 18 सितंबर (आरएनएस)।आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीरशरण कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा उपस्थित रहे।बैठक में आगामी त्यौहारों के आयोजन में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं यातायत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। कलेक्टर वानखडे द्वारा नवरात्रि के दौरान बड़ी माता मंदिर पर लगने वाले मेले एवं पीताम्बरा पीठ पर श्रृद्धालुओं के अत्याधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए पीडब्लूडी को वेरीकेटिंग करने, नगर पालिका सीएमओ साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं यातायात प्रभारी को पार्किग एवं यातायत व्यवस्था के सुचारू संचालन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी दतिया संतोष तिवारी को बड़ी माता मंदिर पर आठ नवीन कैमरा सेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया मेले के दौरान कोई भी दुकानदान अपनी दुकान की सीमा से बाहर दुकान नहीं लगाये अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान उपस्थित समाजसेवियों द्वारा खैरी माता मंदिर पर सप्तमी एवं खटीक समाज द्वारा काली माता की स्थापना एवं भव्य विसर्जन यात्रा की जानकारी प्रदान की गई। जिस पर कलेक्टर वानखडे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाये साथ ही सड़कों पर माता के पंडाल न लगाने के लिए उपस्थित समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दशहरा चल समारोह के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि चल समारोह में किसी भी प्रकार की भगदड़ न हो यह सुनिश्चित किया जाये। महिलाओं की आम दिवस की अपेक्षा नवरात्रि में मंदिरों पर अत्याधिक उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर वानखडे द्वारा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवारÓÓ के अंतर्गत सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर नवरात्रि के दौरान हैल्थ चैकअप कैंप लगाने की बात कही। जिस पर बैठक उर्पिस्थत विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा तालियां बजाकर इस पहल का स्वागत किया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग एवं आपसी प्रेम से अभी तक समस्त आयोजन शांति पूर्वक सम्पन्न हुए है। आशा है कि आने वाले त्यौहार भी आप इसी प्रकार सद्भावना के साथ मनायें। उन्होंने बैठक के दौरान उर्पिस्थत समाज सेवियों एवं समिति सदस्यों से कहा कि बाजार के प्रमुख मार्गो पर स्थापित दुकानों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों को दुरूस्त कराया जाये जिससे प्रमुख मार्गो पर होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि काली माता के चल समारोह जो व्यक्ति रहें वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य एवं तदुरूस्त हो यह सुनिश्चत किया जाये। शासन द्वारा चलाई जा रही 112 सेवा का उपयोग कर घटना की जानकारी तत्काल प्रदान करें।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे समाजसेवी राजू त्यागी, किरण टिलवानी, बलदेव राज बल्लू, नाहर सिंह यादव, सलीम खांन, जाहिद अली, राशिद खांन, अमजद खांन, राजू खांन, अनूप यादव मोहम्मद काले खां, मानवेन्द्र सिंह तोमर, पुनीत टिलवानी, अतुल भूरे चौधरी, विजय झण्ड़ा गुरू, राहत अली जैदी सहित समिति के अन्य सदस्यगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment