(दतिया)बकाया वाहन स्वामियों की चल, अचल सम्पति के बारे में परिवहन अधिकारी कार्यालय को सूचि करें

  • 29-Jul-25 12:00 AM

दतिया 29 जुलाई (आरएनएस)। जिला परिवहन अधिकारी स्वाती पाठक ने जानकारी देते हुए बतया कि परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के आदेश परिपालन में बकाया वाहन स्वामियों के विरूद्ध में कार्यवाही किया जाना है। मै. डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड निवासी एचआईजी 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया, गंगोत्री एण्टरप्राइजेज निवासी एच 15 करण कुंज कॉलौनी दतिया बकाया वाहन स्वामियों के पते ज्ञात न होने पर इनकी चल, अचल सम्पति के बारे में किसी को जानकारी हो तो जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय दतिया को सूचित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment