(दतिया)बाल अधिकार एवं बाल कानून जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 2 सितंबर (आरएनएस)।बच्चों को कानूनी व अधिकारों से परिचित कराने हेतु बाल अधिकार एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 2, पीताम्बरा पीठ के पास दतिया में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथमश्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) दतिया, विशिष्ट अतिथि ब्रजेन्द्र सिंह कौरव बाल कल्याण अधिकारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आकांक्षा रावत प्रधानाध्यापक ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती आरती गुप्ता व आभार व्यक्त पांडे ने किया।आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्रजेन्द्र कौरव बाल कल्याण अधिकारी ने बच्चों को प्राप्त 4 अधिकार जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार व सहभागिता का अधिकार पर व्यापक जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन 1098 व अन्य बाल संरक्षण हेतु अधिनियमों की सरल तरीके से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति ने बच्चों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श, फॉस्टर केयर, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के साथ ही बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा रावत ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव बताते हुए विद्यालय को बाल हितैषी बनाने के प्रयास बताए। अतिथियों ने बच्चों से प्रश्न पूँछे साथ बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर आरती गुप्ता, अर्चना शुक्ला, प्रियंका चौधरी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनीता नाहर, नीतू गुप्ता, दीपा पांडे, राजेंद्र सिंह तोमर सहित विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की।
Related Articles
Comments
- No Comments...