(दतिया)बिरयानी की गुमठी में लगी आग

  • 09-Jun-25 12:00 AM

दतिया 9 जून (आरएनएस)। किला चौक पर रविवार सुबह एक गुमठी में आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।रितिक चौहान की रितिक वेज बिरयानी गुमठी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेज होने से गुमटी में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। इससे आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से गुमठी पूरी तरह जल गई। इस हादसे में लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।गुमठी मालिक रितिक चौहान ने बताया कि वह पिछले 8 साल से यहां कारोबार कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment