(दतिया)बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर मंगलसूत्र लूटा
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 4 अगस्त (आरएनएस)। कस्बा इंदरगढ़ के मुख्य बाजार में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात युवकों ने एक वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसका मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की है।वार्ड क्रमांक 10 निवासी श्रीकुंवर बाल्मिक रविवार को बाजार में घरेलू सामान खरीदने गई थीं। जैसे ही वे शीतला माता मंदिर के पास पहुंचीं, तभी दो युवक उनके पास आए और बातचीत में उलझा लिया। बातों में बहलाकर युवकों ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...