(दतिया)ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 2 अक्टूबर (आरएनएस)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दतिया द्वारा चलाए गए ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट का विगत दिवस सोमवार को समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में दतिया जिले की 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण एलडीएम दतिया एस.एस. रघुवंशी के मार्ग दर्शन एवं डायरेक्टर आरसेटी अरविन्द कुमार नौदिया, की देख-रेख में किया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित व मार्गदर्शित किया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर कमलेश भार्गव एवं एस.एस. रघुवंशी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर किट भी प्रदान की गई। इसके उपरान्त सीईओ जिला पंचायत द्वारा आरसेटी दतिया में पौधारोपण भी किया गया।इस कार्यक्रम में पीएनबी आरसेटी डायरेक्टर अरविन्द कुमार नौदिया, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र प्रजापति, राजू सेन, रामेश्वरी दांगी, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक सरोज प्रजापति, कविता सेन, रामप्रकाश कुशवाहा, रूकमणी व सभी महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...