(दतिया)भाई को मारने की धमकी देकर किया किशोरी से दुष्कर्म

  • 27-Oct-23 12:00 AM

दतिया 27 अक्टूबर (आरएनएस)। भांडेर थाना क्षेत्र के केवलारी में घर पर अकेली किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। भांडेर थाना पुलिस के मुताबिक, केवलारी गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने में आकर शिकायती आवेदन दिया, जिसमें उसने बताया कि 18 अक्टूबर की दोपहर की बात है।किशोरी घर पर अकेली थी। उसके पिता का दतिया जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। मां भी अस्पताल में थी। तभी सालौन बी निवासी अरोपी अविनाश पिता हरिकिशन जाटव अपने साथी के साथ जबरन घर में घुस आए और भाई को जान से खत्म करने की धमकी देकर अविनाश जाटव ने उसके साथ जबरन गलत काम किया।और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आज आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment