(दतिया)भाण्ड़ेर की विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

  • 13-Oct-25 12:00 AM

दतिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। सीईओ जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना भाण्ड़ेर द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र बेरछ का निरीक्षण मनीष सेन बीईओ भाण्ड़ेर के द्वारा की गई। जांच के समय आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चे खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर रहे। आंगनबाड़ी पिपरौआ की जांच भगतरात भगत बीपीओ, आंगनबाड़ी बैजापारा की जांच पीसीओ महेन्द्र खंगार, आंगनबाड़ी चॉदनी की जांच उदधार ओझा, आंगनबाड़ी सेतों की जांच रामेश्वर अहिरवार पीसीओ भाण्ड़ेर के द्वारा की गई। जांच के समय आंगनबाड़ी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन के तहत् स्व-सहायता समूहों के द्वारा मीनू अनुसार खन, नाश्ता नियमित रूप से प्रदाय किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment