(दतिया)भाण्ड़ेर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

  • 30-Aug-25 12:00 AM

दतिया,30 अगस्त (आरएनएस)।स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत भांडेर विकासखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा हेतु आज शनिवार बैठक को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सौमित्र बुधौलिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाइज धीरज गुप्ता, प्रभारी बीएमओ डॉ. आरएस परिहार, ब्लॉक से बीपीएम बीसीएम आदि उपस्थित हुए।बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एनसीडी परिवार कल्याण, मलेरिया टीवी आदि पर समीक्षा की गई। जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों को अपने कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया साथ उप स्वास्थ्य केंद्र लहार हवेली, चंद्रोल आदि के कार्यकर्ताओं को कार्य में अत्यधिक खराब प्रदर्शन के कारण सात दिवस का वेतन राजसात करने हेतु निर्देशित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment