(दतिया)भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है-गृह मंत्री डॉ.मिश्रा

  • 02-Oct-23 12:00 AM

दतिया 2 अक्टूूबर (आरएनएस)। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार की रात्रि दतिया में आयोजित सोनी समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है उक्त आशाय के विचार डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोनी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि सोनी समाज आभूषण का निर्माता है। स्वर्ण आभूषण हजारों सालों से लोग पहनते आ रहें हैं। सोनी समाज अपनी कला के लिए जाना जाता है।इस अवसर पर सोनी समाज के लोगों द्वारा गृहमंत्री डॉ. मिश्रा, को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,गृहमंत्री डॉ.मिश्रा ने समाज की प्रतिभावान युवक/ युवतियों का शॉल और श्री फल प्रदान कर सम्मान भी किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा कि वह किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में एक परिवार को 12 हजार, लाड़ली बहिना योजना में 12 हजार और वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी 12 हजार की राशि प्रदाय की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के तहत् प्रति माह मिलने वाली राशि को भी 3 हजार रूपये धीरे-धीरे बढ़ाकर की जा रही है।डॉ.मिश्रा ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी की जिम्मेदारी म.प्र. सरकार ने ली। अब बेटियों के पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी की चिन्ता माता-पिता को नहीं करना होगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 49 हजार की राशि का चौक बेटी की शादी के लिए दिए जा रहे है।गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि लाड़ली बहिनों के खातें में हर माह 1250 की रूपये की राशि जमा की जा रही है। जो बढ़ाते बढ़ाते 3 हजार प्रतिमाह तक कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन की अविवाहित महिलाएं भी जो अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी है वह भी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपए की राशि की घरेलू सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने सोनी समाज को सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति भी दी। डॉ.मिश्रा ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व दतिया एवं आज की दतिया में विकास के मामलों में बदली-बदली नजर आ रही है। चारो दिशा में विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज शुरू हो जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये प्राप्त हो रही हे। कोरोला काल के दौरान मरीजों के उपचार के लिए दतिया मेडीकल कॉलेज वरदान साबित हुआ। दतिया शिक्षा के क्षेत्र में एक हव के रूप में विकसित हुआ।आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, दीपक सोनी, ओमकार सोनी, राम सेवक सोनी,मुन्नालाल सोनी, गोविंद दास सोनी, गोविंद सोनी सहित जनप्रतिनिधि नागरिक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment