(दतिया)मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगित 2025 का आयोजन सम्पन्न
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 1 अगस्त (आरएनएस)।मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज रावतपरुा इंस्टीट्यूट दतिया सम्पन्न हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे ने बताया कि पर्यटन क्विज का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक समृद्धि, सांस्कृति लोक कला एवं पर्यटन महत्वीय संभावनाओं से परिचित कराना है।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया, द्धितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर बुन्देला कॉलौनी, तृतीय पुरस्कार रास-जेबी स्कूल, चतुर्थ पुरस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दरगढ़, पंचम पुरस्कार सरस्वती ज्ञान मंदिर दतिया एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवढ़ा को प्रदान किया गया।संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया नीरज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...