(दतिया)माँ रतनगढ़ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर निरीक्षण किया

  • 22-Oct-23 12:00 AM

दतिया 22 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर संदीप माकिन ने आज रविवार को आगामी दिनों में दीपावली की दौज के दौरान माँ रतनगढ़ माता पर दौज के दौरान लगने वाले भव्य मेला की तैयारियों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पार्किग आने-जाने एवं शासकीय वाहनों के लिए पार्किग, पेयजल, रोशनी आदि के संबंध में जानकारी हासिल कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मेले में पहुंचने वाले पहुंच मार्ग की मरम्मत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्थाई चिकित्सा कैंप के बारे में भी जाकनारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment