(दतिया)मां रतनगढ़ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

  • 12-Oct-23 12:00 AM

दतिया 12 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली की दूज पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां रतनगढ़ मैंले के आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर संदीप मांकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने व्यवस्थाओं की संबंध में आज समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।मां रतनगढ़ मंदिर प्रांगण में आज आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, एसडीएम सेवढ़ा प्रतिज्ञा शर्मा जिला पंचायत के एसीईओ धनेंद्र मिश्रा सहित संबंधित विभागों के जिला एवं अनुविभाग स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।कलेक्टर माकिन ने मां रतनगढ़ मेले की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपै गए कार्य एवं दायित्वों की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि मेले की अभी से तैयारी शुरू कर दें जिससे समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर कर ली जाए।कलेक्टर ने कहा कि दीपावली दूज पर लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों से आते हैं अत: ग्वालियर बैहेट सै, डबरा एवं भिंड तथा जालौन, उरई आदि से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग स्थान पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग स्थलों पर प्रकाश समुचित व्यवस्था के साथ साइन बोर्डभी लगाए जाएं और ड्रॉपहंज भी बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि मेले में ट्रैक्टर ट्रॉली से आने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पानी के टैंकरों की व्यवस्था में टोटी के साथ करने के निर्देश दिए उन्होंने रतनगढ़ मेले में पहुंचने वाले पहुंच मार्गों की मरम्मत करने कि संबंधित विभागों एवं निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में अस्थाई चिकित्सा कैंप कै विशेष प्रबंध करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश।कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति निर्धारित दर पर प्रसाद के रूप में शुद्ध बेसन के लड्डू विक्रेए की व्यवस्था करें।उन्होंने नदी में नावो के साथ होमगार्ड तैराक की व्यवस्था रखने के लिए होमगार्ड के जिला सेनानी को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मेले में व्यवस्था की संबंध में किसी भी अधिकारी को परेशानी और समस्या आने पर एसडी एम सेवढ़ा से समन्वय कर अपने स्तर पर निराकरण की कार्रवाई भी करेगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मेले की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment