(दतिया)मीडिएशन फॉर नेशन अभियान एवं नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक सम्पन्न

  • 21-Aug-25 12:00 AM

दतिया 21 अगस्त (आरएनएस)। नालसा नई दिल्ली द्वारा 1 जुलाई 2025 से 90 दिवसीय विशेष मीडिएशन अभियान मीडिएशन ऑफर नेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरण को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण करवाए जाना है जिसे न्यायालय में लंबित प्रकरणों की कमी हो सके उक्त अभियान के तहत् आज गुरूवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में उपरोक्त अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में प्रधान जिला में सत्र न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायाधीशों को नालसा द्वारा प्राप्त एसओपी अनुसार प्रत्येक न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं ऐसे प्रकरण जो मीडिएशन के माध्यम से निराकृत हो सकते हैं कि सूची कार्यालय में जमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया । साथ ही उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों को मीडिएशन हेतु रेफर किए जाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की भी समीक्षा की। जिसमें समस्त न्यायाधीशों को नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर समाप्त करने हेतु निर्देश भी किया गया बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. निधि मोदिता पिंटो एवं समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment