(दतिया)मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने दतिया में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की ली जानकारी

  • 15-Oct-23 12:00 AM

दतिया 15 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दतिया पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन 2023 की दतिया जिले में की जा रही तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से चर्चा कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने इस दौरान विधानसभा निर्वाचन 2023 की जा रही तैयारियों की सराहना करते हुए शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज दतिया में बनाये गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने जिले की सेवढ़ा, भाण्ड़ेर (अ.जा.), दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में की गई तैयारियों से अवगत कराया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर सेवढ़ा, भाण्ड़ेर एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए स्ट्रॉग रूम, मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मतगणना केन्द्र पर की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ मतदान केन्द्रों पर मतगणना अभिकर्ता, मतगणनाकर्मियों आदि के प्रवेश एवं मतगणना कक्षों में बैठक व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आरपी सिण्ड़ोसकर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment