(दतिया)रचता वही विधाता है..आज लगे जो दंड कल वही पुरुस्कार बन जाता है:डॉ नरोत्तम मिश्रा*

  • 09-Dec-23 12:00 AM

*दतिया पॅहुचे गृह मंत्री ने बढाया कार्यकर्ताओ का उत्साह*दतिया ,09 दिसंबर (आरएनएस)। शनिवार को दतिया पॅहुचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से निराश नही हो,जनता कि प्राण प्रण से सेवा करे। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता सुनाते हुए कहा कि..रचता वही विधाता है..आज लगे जो दंड कल वही पुरुस्कार बन जाता है।*शनिवार को दतिया प्रवास पर पॅहुचे डॉ मिश्रा से मिलने कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ा।सैकड़ो कि संख्या में कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पॅहुचे। कार्यकर्ताओ का प्रेम और समपर्ण देख कर डॉ मिश्रा भी अभिभूत हो गए। उन्होंने कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत चलती रहती है। लेकिन जिस तरह आप सब माँ पीताम्बरा से प्रेम करते है वैसे ही आप दतिया कि जनता से भी करे।दतिया की जनता कि सेवा पूर्व की तरह ही समपर्ण के साथ करे।डॉ मिश्रा ने कहा कि सफलता-विफलता यह सब जीवन मे आती रहती है। इससे निराश या विचलित होने की जरूरत नही है। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता भी सुनाई।*यह क्रम है संसार का..कर्म वीर को फर्क नही पड़ता किसी जीत या हार का।*उन्होंने कहा कि आप जो सैकड़ो कि संख्या में यहां उपस्थित हो। मेरे साथ प्रेम, समपर्ण के साथ खड़े हो । यही मेरी जीत है। वो जीत कर भी हार गया..में हार कर भी जीत गया। आप सब उत्साह व उमंग के साथ सेवा कार्य करते जाए। दतिया की जनता में मेरे प्राण बसते है। परिणाम से थोड़ी निराशा तो है, मेरा इस बार दतिया को उद्योगिक हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य था। ताकि यहाँ के लोगो को रोजगार मिल सके।यहां और संपन्नता आ सके। लेकिन शायद जनता कुछ और चाहती थी। जनता का हर फैसला मुझे मंजूर है।उन्होंने कहा कि आप सब कार्यकर्ता भी संकल्प ले कि दतिया कि जनता कि सेवा में कोई कमी नही आने देंगे।इसके पूर्व डॉ मिश्रा ने माँ पीताम्बरा के दर्शन कर दतिया सहित प्रदेश, देश के लोगो कि खुशहाली के लिए प्रार्थना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment