(दतिया)रतनगढ़ मां के दरबार में सेवा करना सौभाग्य की बात-कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे

  • 26-Jun-25 12:00 AM

दतिया 26 जून (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने आज गुरुवार को रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं आज से प्रारंभ होने वाले गुप्त नवरात्रि मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर वानखेड़े द्वारा रतनगढ़ माता धाम में आने वाले सभी मार्गों, पार्किंग स्थलों, धार्मिक मान्यता वाले स्थानों एवं मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में मंदिर परिसर में रोपवे स्थापित करने हेतु संभावित स्थान का जायजा लिया।बैठक के दौरान कलेक्टर वानखेड़े ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, बिजली व्यवस्था, स्नान घर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अत्याधिक वर्षा होने पर नदी में मगरमच्छ आने की संभावना है एवं सांप बिच्छू का भी डर रहता है। बीच जंगल में मंदिर होने से बंदरों की संख्या भी अत्याधिक है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मगरमच्छ ,सांप, बिच्छू एवं बंदरों से बचाने के लिए उन्होंने एसडीओ वन विभाग को एक-एक दल गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान अस्थाई चिकित्सालय एवं एंबुलेंस में स्नेक बाइट एवं मंकी बाइट वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में होना सुनिश्चित करें। कलेक्टर वानखेड़े ने जिला सेनानी होमगार्ड को निर्देशित किया कि मोटरबोट, मोबाइल अग्निशमन वाहन, गोताखोर, लाइफ जैकेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी साधनों की मेले के पूर्व मॉकड्रिल करवाई जाए। उन्होंने सीएमओ स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान आईसीयू सुविधा सहित अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाए एवं एम्बुलेंस का स्थान चिन्हित कर वहां राखी जाए। साथ ही प्रत्येक एंबुलेंस में एक मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने फूड सेफ्टी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पेयजल की सैंपलिंग की जाए एवं खाने पीने की दुकानों पर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग भी निरंतर की जाए।उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान आने वाले सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों की जांच की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन में ओवरलोडिंग ना हो जिससे हम होने वाले हादसों को रोक सकें। साथ ही मेले के दौरान डबल ट्राली ट्रैक्टर को प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रहे एवं संपूर्ण मेला परिसर एवं नदी किनारे पर्याप्त मात्रा में रोशनी हो सुनिश्चित करें। कलेक्टर वानखेडे ने मेला अधिकारी को मेला परिसर के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था सुद्रण रखने एवं प्रत्येक दुकानों पर एक डस्टबिन एवं हर चार पांच दुकानों के बीच एक अग्निशमन यंत्र रखवाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान बैरी कैडिंग एवं पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपस्थित रहे एवं पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर मेला सफल बनाए। वाहन पार्किंग, निकास स्थल, जूता घर, आमनाती समान घर के साइन बोर्ड जगह-जगह लगाए जाएं।मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीओ आरईएस, ईई हाउसिंग कॉरपोरेशन को हिदायत दी कि मंदिर का कार्य लाभ का नहीं पुण्य का कार्य होता है इसे पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, वनमंडलाधिकारी मोहम्मद माज, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम सेवढा अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment