(दतिया)रतनगढ मेले में खराब खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 31 मार्च (आरएनएस)। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में रतनगढ मंदिर परिसर प्रसाद विक्रय करने वाली दुकानों को केवल सुख प्रसाद जिसमें इलायची दाने एवं ड्राई फ्रूट्स का ही विक्रय करना है तथा गुणवत्तापूर्ण एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री का ही विक्रय किया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना एवं पुलिस बल द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए की वह केवल गुणवत्तापूर्ण एवं सूखा प्रसाद का ही विक्रय करें जिसमें इलायची दाने तथा ड्राई फ्रूट शामिल है। साथ ही परिसर में स्थित फास्ट फूड, खान पान सामग्री के ठेलों को भी निरीक्षण कर निर्देश दिए गए की ताजी एवं शुद्ध खाद्य सामग्री का ही विक्रय करें एवं अच्छे तेल का प्रयोग कर खाद्य सामग्री का निर्माण करें। इसीक्रम में आज रविवार को खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम जिसमें नायब तहसीलदार पूजा यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना, पुलिस बल के साथ रमाशंकर द्वारा सभी प्रसाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान खराब पाई गई लगभग 40 से 50 किलो खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट कराया गया। साथ ही दुकानदारो को हिदायत दी गई कि आगामी समय में खराब खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं करें अन्यथा उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...