(दतिया)रिक्शा रन 14 दिसंबर को दतिया जिले में

  • 12-Dec-23 12:00 AM

दतिया 12 दिसंबर (आरएनएस)। रिक्शा रन 2023 दतिया जिले में 14 दिसंबर को प्रवेश कर जिले के भरसुला गांव पहुंचेगी इस रिक्शा रन के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिला तथा उनके जीवन में आए बदलाव पर भी चर्चा की जाएगी। कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में रिक्शा रन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने रिक्शा रन के उद्देश्यों महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रिक्शा रन चित्रकूट से रवाना होकर 14 दिसंबर को जिले में प्रवेश करेगी। जिले के ग्राम भरसुला में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा कर योजनाओं से मिले लाभ की भी जानकारी ली जाएगी और उनके जीवन में इन योजनाओं से मिले लाभ से आए बदलाव पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस रिक्शा रन में तीन दर्जन ऑटो रिक्शा में सवार लगभग 100 से अधिक सेवाभावी नागरिक, प्रबुद्ध जन रिक्शा रन के तहत जिले में पहुंचेंगे। रिक्शा रन 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित हो रही है रिक्शा रन भरसुला गांव के बाद ग्वालियर जिले के लिए रवाना होगी। कलेक्टर ने इस रिक्शा रन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों कोजवाब देही सुनिश्चित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव संबंधित विभागों की जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को रिक्शा रन के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रिक्शा रन यात्रा 2023 चित्रकूट से प्रारंभ होकर कच्छ गुजरात पहुंचेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment