(दतिया)लिकर मॉनीटरिंग टीम द्वारा अनुमानित 11 लाख की लागत की शराब एवं लहान जप्त

  • 29-Oct-23 12:00 AM

दतिया 29 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा होते ही जिले में 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन के निर्देशानुसार 9 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक आबकारी विभाग द्वारा 97 प्रकरण दर्ज कर 10 लाख 97 हजार 855 रूपये अनुमानित लागत की 1 हजार 347 लीटर मदिरा एवं 8 हजार 200 किलोग्राम लहान जप्त की गई है। विभाग द्वारा अवैध शराब के विक्रय परिवहन आदि पर रोक लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी भगौरा ने बताया कि 9 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दतिया जिले में आबकारी विभाग की टीम द्वारा सघन जांच के दौरान 10 लाख 97 हजार 855 रूपये की लागत की 1 हजार 347 लीटर मदिरा एवं 8 हजार 200 किलोग्राम लहान जप्त कर 97 प्रकरण दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि जिसमें दतिया विधानसभा क्षेत्र के तहत् 47 प्रकरणों में 1 लाख 24 हजार 700 रूपये अनुमानित मूल्य की 597.53 लीटर मदिरा जप्त की गई है। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत् 18 प्रकरणों में 2 लाख 60 हजार 320 रूपये अनुमानित मूल्य की 287.2 लीटर मदिरा एवं 2 हजार किलोग्राम लहान जप्त की गई है। भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के तहत् 32 प्रकरणों में 7 लाख 12 हजार 835 रूपये अनुमानित लागत की 461.42 लीटर मदिरा एवं 6 हजार 200 किलोग्राम लहान लिकर मॉनीटरिंग द्वारा जप्त किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment