(दतिया)विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम सीतापुर में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र

  • 21-Jan-24 12:00 AM

दतिया 21 जनवरी (आरएनएस)। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम आयोजित हो रहा है। इसी क्रम में आज दतिया जिले के ग्राम सीतापुर में पूर्व गृहमंत्री मिश्रा ने मंदिर में पहुंचकर स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।पूर्व गृहमंत्री ने ग्राम सीतापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सीतापुर पहुंचकर ग्राम के नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के विषय में जानकारी दी। साथ ही सभी को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर-घर दिवाली मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment