(दतिया)विक्रेता देवेन्द्र पाल सालोन ए को कारण बताओ नोटिस जारी

  • 09-Jul-25 12:00 AM

दतिया 9 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार आज उचित मूल्य दुकान प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सालोन ए द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान सालोन ए का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भाण्डेर सुमन चक द्वारा किया गया था।निरीक्षण के समय उचित मूल्य दुकान खुली पाई जाकर वितरण पाया गया किन्तु जांच में पाया गया कि संबधित द्वारा अभी तक माह जून, जुलाई, अगस्त 3 माह के एकमुश्त राशन का वितरण 362 राशन कार्डो में से मात्र 72 राशनकार्डो को किया गया। जो कि मात्र 19 प्रतिशत वितरण है, जबकि आपको आवंटन 10 जून 2025 को प्राप्त हो गया था।इसी प्रकार संबधित द्वारा मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10 (3), 11 (3) 18 का आपके द्वारा स्पष्ट उल्लंघन किया जाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध है। उपरोक्त अनियमिततओं के लिए क्यों न आपकी संस्था को आवंटित उचित मूल्य दुकान निलंबित की जाए, संबधित की जमा प्रतिभूति राशि राजसात की जाए। संबधित अपना जबाव पत्र प्राप्ति के 3 दिवस में समक्ष में उ उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अनुपस्थिति की दशा में एकपक्षीय कार्यावाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment