(दतिया)विक्रेता शहवाज खान भाण्डेर को कारण बताओ नोटिस जारी

  • 09-Jul-25 12:00 AM

दतिया 9 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाण्डेर सुश्री सोनाली राजपूत द्वारा उचित मूल्य दुकान हिना उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित दुकान वार्ड क्रमांक 11 एवं 15 का निरीक्षण किया गया गया था। निरीक्षण के समय दुकान बंद पाई गई। संबधित को मोवाइल पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान पर उपस्थित होने हेतु अवगत कराया गया। किन्तु संबधित दुकान पर 1 घंटे तक उपस्थित नहीं हुए। दुकान बिना किसी कारण के बंद पाई गई। मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10 (3), 11 (3) का आपके द्वारा स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। जिसकी विस्तृत जांच हेतु उचित मूल्य दुकान को सील किया गया है।संबधित को निर्देशित किया जाता है कि 10 जुलाई 2025 को कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे उचित मूल्य दुकान की विस्तृत जांच की जा सके, अनुपस्थिति की दशा में एकपक्षीय कार्यावाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment