(दतिया)विजय दशमी दशहरा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्वक मनाये जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगाई ड्यूटी

  • 29-Sep-25 12:00 AM

दतिया 29 सितंबर (आरएनएस)। अनुभाग दतिया में 02 अक्टूबर 2025 को विजय दशमी दशहरा का त्यौहार मनाया जायेगा। दशहरा चल समारोह टाउनहॉल से प्रारंभ होगा, किला चौक, बिहारी जी मार्ग से होते हुए बस स्टैण्ड स्थित सुरैयान ग्राउण्ड पर समापन होगा और रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी दतिया श्री संतोष तिवारी द्वारा दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्वक मनाये जाने हेतु कार्यपाालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।जारी आदेशानुसार जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई उनमें चल समारोह के साथ कार्यक्रम समाप्ति तक अजय झां तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, रामलखन श्रीवास्तव, धुव्र सिंह बुन्देला राजस्व निरीक्षक और पटवारी अशोक मिश्रा। स्टेडियम ग्राउण्ड पर गेट के मंच के पास कार्यक्रम समाप्ति तक संजीव तिवारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अंकुश कैम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, हरिमोहन श्रीवास्तव रजास्व निरीक्षक, भगवान सिंह अहिरवार, आदित्य गुर्जर पटवारी रहेंगे। स्टेडियम ग्राउण्ड रावण के पुतले के पास कार्यक्रम समाप्ति तक जगदीश प्रसाद घनघोरिया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजेश कुशवाह कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, रविन्द्र प्रजापति राजस्व निरीक्षक, नीरज श्रीवास्तव, संकेत गुप्ता पटवारी रहेंगे। बड़ौनी क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था हेतु सुनील कुमार प्रभास तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बड़ौनी, बसई क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था हेतु राजेश वत्स कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बसई रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment