(दतिया)विज्ञान प्रदर्शनी एवं सेमिनार का सफल आयोजन सम्पन्न

  • 31-Jul-25 12:00 AM

दतिया 31 जुलाई (आरएनएस)। छात्रों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने एवं उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दतिया जिले के बीकर ग्राम में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरईटी) द्वारा राष्ट्रीय स्तर विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं मोटे पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उज्जैन संकुल के 23 नवोदय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान आधारित विभिन्न विषयों पर अपनी-अपनी परियोजनाओं को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के नवाचार, मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, टिकाऊ विकास आदि जैसे विषय शामिल थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनू रॉय प्राचार्य केन्द्रीय विधालय दतिया रही एवं कार्यक्रम का उद्घाटन एस.एस. पटैरिया प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीकर द्वारा किया या। आयोजन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीचंद सिंह, उप-प्राचार्य राजकुमार कुस्तवार, डॉ. गजेन्द्र सिंह गौर, पीजीटी रसयन विज्ञान सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न मानकों के आधार पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियों का चयन किया गया और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य पीएमश्री जवाहर नवोदय विधालय बीकर द्वारा आयोजन को सफल बनाने वाले सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment