(दतिया)विद्यालयों में लघु निर्माण कार्यों की स्वीकृतियां रद्द

  • 27-Sep-25 12:00 AM

दतिया,27 सितंबर (आरएनएस)।जि़ले में 30 विद्यालयों में लघु निर्माण कार्यों हेतु तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की गई थी। लेकिन कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने नियम विरुद्ध पाए जाने पर इन स्वीतियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया।यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कार्य बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा था और विभागीय इंजीनियरों ने निरीक्षण से इंकार किया था। कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि नियमों को ताक पर रखकर किसी भी प्रकार का कार्य अब मान्य नहीं होगा। प्रशासन का मानना है कि शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना अनिवार्य है। इस निर्णय से संदेश गया है कि विद्यालयों में निर्माण कार्य पूरी तरह नियमानुसार ही होंगे और अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment