(दतिया)विद्युत पॉवर हाऊस स्थापित करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

  • 07-Aug-24 12:00 AM

दतिया 7 अगस्त (आरएनएस)। गांव सालोन बी के बस स्टैंड पर ग्रामीण विद्युत पॉवर हाऊस स्थापित करने की मांग को लेकर शनिवार से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीण बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वहीं धरना स्थल पर दतिया कलेक्टर संदीप माकिन, एसपी वीरेंद्र मिश्रा, एसडीएम नीरज शर्मा, विद्युत विभाग के डीई श्रवण पटेल धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। लेकिन एल ग्रामीण कलेक्टर के आश्वासन पर भी नहीं मानें।वहीं धरने पर बैठे कुछ ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे की खबर सामने आई है। जिसको लेकर धरना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग एक टीम भी तैनात की गई है। जो ग्रामीणों की जांच कर रही है। महिलाओं ने विद्युत विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।महिलाओं ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। यदि सरकार हमारी 24 घंटे में मांग पूरी नहीं करती है तो हम सभी ग्रामीण आत्म दाह या धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर होंगे।ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम में लगभग 7 हजार की आबादी है और हमारे गांव 24 घंटे में सिर्फ 2 घण्टे विद्युत सप्लाई मिल रही है। वहीं विद्युत वितरण केंद्र पंडोखर से गांव सालोन बी सहित 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामों में सप्लाई होती है। जिससे सभी गांव प्रभावित है। जिससे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। धरना स्थल पर करीब 3 सैकडा से ज्यादा ग्रामीण बैठे हुए हैं। वहीं सालोन बी गांव का पूरा बाजार भी बंद है।ग्रामीणों की मांग है कि गांव में बिजली कंपनी सब स्टेशन स्थापित करें। वहीं जिला कलेक्टर ने धरना स्थल पर नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई है। नायब तहसीलदार पूजा मावई की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे से नायब तहसीलदार पूजा यादव मौजूद रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment