(दतिया)विधानसभा निर्वाचन के दौरान सर्वाधिक मतदान के प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र के बीएलओ को किया जाएग पुरस्कृत

  • 30-Apr-24 12:00 AM

दतिया 30 अप्रैल (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र के बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र 20 सेवढ़ा से मतदान केन्द्र क्रमांक 109 रूवाहा, मतदान प्रतिशत 89.93 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 इन्दरगढ़, मतदान प्रशित 87.29 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 सुन्दरपुरा, मतदान प्रतिशत 87.24 प्रतिशत। विधानसभा क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 119 कालीपरुा मतदान प्रतिशत 87.50 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 220 पथरया ततारपुर मतदान प्रतिश्ज्ञत 86.61, मतदान केन्द्र क्रमांक 148 कडरौआ मतदान प्रतिशत 84.76। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 5 धौर्रा मतदान प्रतिशत 95.89 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 65 केवलारी मतदान प्रतिशत 94.61 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 244 ठकुरपुरा मतदान प्रतिश्ज्ञत 94.63 को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उक्त पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र उल्लेखित मतदान केन्द्रों के बीएलओ को दिया जायेगा। जिसके शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल है। विधानसभा निर्वाचन 2023 की भांति लोकसभा निर्वाचन 2024 में भी सर्वाधिक मतदान प्रतिश्ज्ञत वाले मतदान केन्द्र के बीएलओं को पुरस्कृत किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment