(दतिया)विधानसभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र लेने की सभी तैयारियां पूर्ण,आज से उम्मीदवार दाखिल करेंगे अपने पर्चे

  • 20-Oct-23 12:00 AM

दतिया 20 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तैयारियां एवं व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। 21 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से गजट नोटीफिकेशन होकर अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत् जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्टूबर से जिला मुख्यालय दतिया पर नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर द्वारा किया जायेगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा के लिए रिटर्निग ऑफीसर एवं एसडीएम प्रतिज्ञा शर्मा नवीन कलेक्ट्रेट के न्यायालय कलेक्टर दतिया के कक्ष में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) के लिए रिटर्निग ऑफीसर एवं एसडीएम मोहम्मद इकबाल न्यायालय अपर कलेक्टर दतिया के कक्ष में और जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया के लिए रिटर्निग ऑफीसर एवं एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई द्वारा न्यायालय अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया के कक्ष क्रमांक 22 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन भरते समय अभ्यर्थी अपने साथ प्रस्तावक सहित केवल चार समर्थकों को ही ला सकते हैं। अर्थात अभ्यर्थी सहित कुल 05 व्यक्तियों को ही नामांकन भरते समय रिटर्निंग अधिकारी के परिसर में प्रवेश दिया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment