(दतिया)विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान हेलीपैड पर लैडिंग, टेकऑफ और बेरिकेडिंग आदि की दरें स्वीकृत

  • 14-Oct-23 12:00 AM

दतिया,14 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान हैलीपेड पर लैडिंग टेकऑफ बैरीकेटिंग मंच आदि कार्य के लिए दरें स्वीकृत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने अस्थाई हैलीपेड बनाने एवं लैडिंग एवं टेकऑफ की व्यवस्था के लिए 23 हजार 38 रूपये की दर, स्थाई हैलीपेड पर लैडिंग एवं टेकऑफ की व्यवस्था करने की दर 15 हजार 125 रूपये, मंच की सुदृड़ता चैक करना एवं प्रमाणीकरण की दर 5 हजार 500 रूपये और डी बानाना एवं अन्य बैरीकेटिंग के कार्य की दर 1469 पर रनिंग मीटर स्वीकृत की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment