(दतिया)विधानसभा में बीएलओ प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 7 जुलाई (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसीक्रम में दतिया जिले की तीनों विधानसभाओं में तिथिवार प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें जिले के 707 बीएलओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।20-सेवढा विधानसभा में 221 कुल मतदान केन्द्रों के बीएलओं का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवढा के मीटिंग हॉल कक्ष क्रमांक 16 में 9 जुलाई, 11 जुलाई एवं 12 जुलाई 2025 को, विधानसभा 21- भाण्डेर (अजा) 229 बीएलओ का प्रशिक्षण सीएम राइज भाण्डेर कक्ष क्रमांक 1 में 11 जुलाई, 12 जुलाई, 14 जुलाई, 15 जुलाई एवं 16 जुलाई को दिया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा 22-दतिया में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बैठक कक्ष ग्वालियर रोड दतिया मीटिंग रूम नम्बर 1 में 257 बीएलओ का प्रशिक्षण 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई, 15 जुलाई एवं 16 जुलाई 2025 को दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...