(दतिया)शासकीय सेवक आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें

  • 13-Oct-23 12:00 AM

दतिया 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला दण्ड़ाधिकारी संदीप कुमार माकिन ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को भेजे गए निर्देशों में उल्लेख किया है कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत् 9 अगस्त से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। अत: शासकीय सेवक निर्वाचन के दौरान पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहकर अपना कार्य करें।माकिन द्वारा भेजे गए निर्देशों में उल्लेख किया है कि निर्वाचन के दौरान शासकीय सेवकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण् संहिता का अक्षरांश पालन हो और ऐसा कोई कार्य न किया जाये जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने निर्देश दिए कि वह अपने कार्य के दौरान निष्पक्षता भी वरतें और वह प्रदर्शित भी हो। शासकीय कर्मचारी किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकेगा। निर्वाचन के लिए किसी अभ्यर्थी के लिए कार्य नहीं करेगा। किसी उम्मीदवार का निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण् संहिता प्रभावशील होते ही सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग की प्रतिनिनियुक्त पर समझे जायेंगे। इस अवधी में वह निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment