(दतिया)शिक्षक संघ ने निकाली स्वाभिमान रैली,अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

  • 14-Jul-25 12:00 AM

दतिया 14 जुलाई (आरएनएस)। रविवार को शिक्षकों ने अपनी गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए रैली निकाली। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत भाई पटेल के आह्वान पर रैली निकाली गई। जिसमें दतिया जिले के सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।जिलाध्यक्ष साबर सिंह दांगी के नेतृत्व में सभी शिक्षक स्वाभिमान रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर नीरज शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा उनका उद्देश्य केवल विरोध करना नहीं है, बल्कि वे व्यवस्था में न्याय और समानता की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर शिक्षक का सम्मान नहीं होगा, तो पूरी शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो जाएगी।शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग में लागू की गई ई-अटेंडेंस व्यवस्था न केवल गलतियों से भरी है, बल्कि यह गुरु जैसे सम्मानजनक पद का सार्वजनिक अपमान भी है। उनका कहना है कि जब तक ये सभी सरकारी विभागों में एक साथ लागू नहीं की जाती, तब तक केवल शिक्षकों पर इसे लागू करना अन्याय है।ज्ञापन में शिक्षकों ने अपनी 8 प्रमुख मागें रखी। जिनमें नए नियुक्त शिक्षकों को भी केंद्र और राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह ग्रेज्युटी और पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग प्रमुख है।अन्य मांगों में शामिल हैं-सालों से रुके हुए प्रमोशन इन्क्रीमेंट आदेश जल्द जारी किए जाएं।एरियर की राशि का भुगतान किया जाए।अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में ढील दी जाए।हड़ताल के समय का रुका हुआ वेतन वापस दिया जाए।शासकीय स्कूलों में रिक्त पड़े 50 परिषद पदों को भरने की मांगशिक्षकों ने यह भी मांग की कि पूर्व कलेक्टर ने जिन शिक्षकों की इन्क्रीमेंट रोकी थी, उसे बहाल किया जाए। इसके अलावा, शासकीय स्कूलों में रिक्त पड़े 50 परिषद पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment