(दतिया)समय सीमा बैठक में अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

  • 23-Jun-25 12:00 AM

दतिया 23 जून (आरएनएस)। किसी भी बच्चे की शाला में प्रवेश मे यदि उसके जाति प्रमाण पत्र आधार, समग्र आईडी अपडेट जैसे दस्तावेजों में विलंब या निराकरण संबंधी समस्या यदि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आ रही हैं तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बच्चों को किसी भी दशा में उनकी शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता यह सभी अधिकारी विशेषरूप से ध्यान देकर अपने इस कार्य को समय में पूर्ण करें। समय सीमा में लाभ नहीं पहुँचाना भी अन्याय की श्रेणी में आता है। प्रशासन जितनी तत्परता से कार्य करेगा लोगों का उतना ही उसमें विश्वास बढ़ता है। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवागत कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में समीक्षा की गई एवं विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के सीएम हेल्पलाइन के निराकरण एवं उसकी प्रगति की समीक्षा ग्रेड को ध्यान में न रखते हुए अपितु उसकी रैंक के आधार पर की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी रैंकिंग में सुधार लेकर आए सभी जिला अधिकारी अपनी रैंकिंग दस तक लेकर आए अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही उनकी रहेगी। बैठक के दौरान बहुत से अधिकारी देरी से पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कुछ बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर पाए गए जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय को नहीं छोड़कर जाएगा अन्यथा की स्थिति में संबंधित को नोटिस दिया जाएगा।जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अधिक रहेंगी एवं प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और उसके कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट में मौजूद रहकर ही शिकायतों को निराकरण करना होगा। इसके उपरान्त उन्होंने टीएल लंबित पत्रों ई फाइलिंग पर विस्तृत समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिए।सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग की शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत कम पाए जाने पर उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पटवारी कार्य करने में लापरवाही करता है तो उसे कठोरतम कार्यवाही कर चार्जशीट सहित निलंबित किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने आधार समग्र ई केवाईसी कार्य में की प्रगति की समीक्षा की एवं नगरपालिका और जनपद के अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता में रखकर संपादित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। वार्ड प्रभारी यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करता है तो सम्बन्धित को नोटिस जारी किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोर्ट के निर्देश एवं अवमानना संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी दो तीन दिवस में जल जीवन मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक की जाएगी एवं प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई, एसडीएम भाण्डेर सोनाली राजपूत, एसडीएम सेवढा अशोक अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment